मुजफ्फरनगर होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जडौदा, में आयोजित “मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह” का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर शिक्षक एमएलसी, कैप्टन प्रवीन चौधरी, डॉ. रणवीर सिंह, आशीष द्विवेदी, आर्यराज कौशिक, पंकज धीमान, अनिल शास्त्री, आर्चरी कोच विपिन बालियान, कबड्डी कोच मनोज बालियान, मौ. अहसान, डॉ. राजीव कुमार, प्रबंधक रीटा दहिया व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया मंचासीन रहे। हाईस्कूल के निवेदी, अंशिका शुक्रालिया, मयंक कुमार तथा इंटरमीडिएट की अनु सिंह, अंशु और आंचल सहित श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान प्रतीक व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कैप्टन प्रवीन चौधरी ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश बाज की तरह करनी चाहिए, जिससे वे उड़ने के लिए खुद को सक्षम बना सकें। वहीं डॉ. रणवीर सिंह व आशीष द्विवेदी ने विद्यालय को ग्रामीण क्षेत्र के लिए गौरव बताया, जो बोर्ड परीक्षा में लगातार सफलता प्राप्त कर रहा है। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, शुभम कुमार और नितिन बालियान सहित शिक्षकगणों का सहयोग रहा।

















