मुजफ्फरनगर के उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि अक्सर यह सुनने को मिलता है कि प्रसूता महिलाओं की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाने पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा रहता है। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर तहसील जानसठ क्षेत्र के कस्बा मीरापुर में स्थित न्यू भारत हास्पिटल भुम्मा रोड और शिफा क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यू भारत हास्पिटल भुम्मा रोड और शिफा क्लीनिक द्वारा वैध अनुमति नहीं पाई गई।
न्यू भारत हास्पिटल के पास ऑपरेशन थियेटर संचालित करने की कोई वैध अनुमति नहीं थी और वहां कोई प्रशिक्षित डॉक्टर भी उपस्थित नहीं थे। वहीं, शिफा क्लीनिक के बेसमेंट में अवैध रूप से लेबर रूम संचालित किया जा रहा था, जो अस्वस्थकर और खराब स्थिति में था, जिसके कारण इन दोनों संस्थाओं को सील कर दिया गया। मैन बाजार कस्बा मीरापुर में झोला छाप डॉक्टरों की दुकान की जांच में डॉ. के.पी. सिंह द्वारा कोई वैध रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत नहीं किया गया और मरीजों को दी जा रही दवाइयां भी समाप्त हो चुकी थीं। इसके अलावा पविका मेडिकल स्टोर की जांच में रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस कारण इसे भी सील कर दिया गया और संबंधित प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है।