मुजफ्फरनगर : लायंस परिवार का फैशन शो और डांस प्रतियोगिता

मुजफ्फरनगर लायंस क्लब उन्नति ने अपने सदस्यों के साथ बॉलीवुड थीम पर नववर्ष का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्राम चेयरमैन लायने शिवांगी गर्ग और लायनेड शालू मित्तल ने कुशल संयोजन में किया। क्लब अध्यक्ष लायन सीए मनीष बंसल ने नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ एक कविता सुनाई, जिसके बाद क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक फैशन शो, डांस और गेम्स में भाग लिया।

बॉलीवुड थीम पर आधारित इस आयोजन में सदस्य विभिन्न अभिनेता और अभिनेत्रियों के रूप में तैयार होकर रैंप पर उतरे और गीतों पर प्रस्तुति दी। बच्चों ने भी विभिन्न गानों पर अपनी अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अजय अग्रवाल, रीजन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन, पूर्व अध्यक्ष लायन निखिल मित्तल समेत कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया।कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद लायन रचना महेश्वरी को प्रथम स्थान, लायन वंदना मित्तल को द्वितीय स्थान और लायनेड अनीता जिंदल को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट रात्रिभोज का आनंद लिया और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts