मुजफ्फरनगर में भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की घोषणा के बाद, पुलिस ने उनके कार्यालय के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला देते हुए मोहन प्रजापति से बातचीत की और उन्हें ज्ञापन देने के लिए राजी किया। इसके बाद, मोहन प्रजापति ने अपने कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बारे में विरोध जताया। उनका कहना था कि इस टिप्पणी से देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, वंचितों, शोषितों और महिलाओं में भारी रोष है। उन्होंने मांग की कि अमित शाह को अपनी टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें गृह मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी रामपाल सिंह पाल, जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट, प्रभारी इंद्रमल प्रजापति और कई अन्य नेता मौजूद थे।