मुजफ्फरनगर : पीसीएस परीक्षा 2024 की शुरुआत, 10080 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

मुजफ्फरनगर में 2024 की पीसीएस परीक्षा 22 केंद्रों पर शुरू हुई। सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले चेकिंग से गुजरना पड़ा। विभिन्न जनपदों से आए अभ्यर्थी कई घंटों पहले ही परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े नजर आए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का पहरा था।

जनपद के 10080 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के केंद्रों पर सेक्टर प्रभारी और केंद्र प्रभारी ने पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग की और फिर उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया। पहले सत्र की परीक्षा दोपहर 11:30 बजे समाप्त हुई। कंट्रोल रूम के माध्यम से केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इसके अलावा, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts