मुजफ्फरनगर: पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, 50,000 रुपये और अन्य सामान बरामद

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल के निकट पर्यवेक्षण में, थाना सिविल लाईन पुलिस ने संधावली अंडरपास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटर साइकिल (एचएफ डीलक्स, संख्या यूपी 12 एएफ 3924), एक नाजायज चाकू, एक कम्प्यूटर मॉनिटर और 9900 रुपये बरामद हुए हैं।इन अभियुक्तों पर थाना सिविल लाईन क्षेत्र में पीएनबी बैंक में घुसकर कम्प्यूटर चोरी करने का आरोप है, जिसके संबंध में मामला दर्ज किया गया था (मु0अ0सं0 205/2024 धारा 305, 324(4), 331(4) बीएनएस)। इसके अलावा, उन्होंने 11 अक्टूबर 2024 को ग्राम हर्रा, थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ में एक जन सुविधा केंद्र का गल्ला तोड़कर लगभग 50,000 रुपये की चोरी की घटना भी अंजाम दी थी। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts