मुजफ्फरनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, दो लग्जरी कारें और हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वाहिद उर्फ डाक्टर वाहिद और आसिफ के रूप में हुई है। वाहिद पर पहले से ही 39 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लग्जरी कारें, चोरी के उपकरण और अवैध हथियार बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह दिल्ली से कारें चोरी कर उन्हें सुरक्षित जगहों पर छुपाता था।

आरोपियों ने चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर अवैध रूप से बेचने का काम किया। गिरोह की इन हरकतों का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने के प्रयास में फायरिंग की, जिसके बाद आरोपियों ने भी पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।पकड़े गए वाहिद को गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना मंसूरपुर के एसएचओ सुभाष अत्री, उ0नि0 किशन सिंह, उ0नि0 देवा सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और आगे की जांच जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts