भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर| खतौली क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी की गई है। ये चोर बंद पड़े मकान में नकबजनी कर चोरी की घटना में संलिप्त थे। इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी रामआशीष यादव, और प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने किया।
घटना की सूचना 17 अगस्त 2024 को वादी संजय सिंघल द्वारा दी गई थी, जिनके बंद मकान से चोरों ने सफेद और पीली धातु के आभूषण और नकदी चोरी की थी। इस घटना के आधार पर थाना खतौली में मामला पंजीकृत किया गया और एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस ने बर्फखाने वाले रास्ते के पास कस्बा खतौली से दो चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की गई सम्पत्ति, जिसमें सफेद और पीली धातु के आभूषण और ₹1,92,000 शामिल हैं, बरामद कर ली गई। अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।