मुजफ्फरनगर पुलिस ने रची गई अपहरण-फिरौती की साजिश का किया पर्दाफाश, खुद के अपहरण की कहानी गढ़ने वाला युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर ,मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव और प्रभारी निरीक्षक नई मंडी बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

थाना नई मंडी पुलिस को एक व्यक्ति के अपहरण और फिरौती मांगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तेजी से जांच शुरू की। जांच के दौरान घटना संदिग्ध पाई गई और कई तथ्यों से स्पष्ट हुआ कि मामला खुद के अपहरण की साजिश से जुड़ा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 19 अक्टूबर 2025 को जानसठ से सिलाजुड्डी जाने वाले मार्ग पर आरोपी को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी और फिरौती की मांग भी स्वयं ही की थी ताकि किसी व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है। फिलहाल थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts