मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अभिषेक सिंह और एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशानुसार, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा की टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने इनके पास से एक मास्टर चाबी और दो तमंचे भी जब्त किए हैं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन चोरों ने पहले एक बैंकट हॉल के सामने से बाइक चुराई थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज वायरल हो चुकी थी।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि इस कार्रवाई से इलाके में कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस का यह कदम अपराधियों पर शिकंजा कसने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम साबित हुआ है।