मुज़फ्फरनगर के पुलिसकर्मियों ने खेल प्रतियोगिताओं में जीते स्वर्ण पदक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर।उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह ने सम्मानित किया। सहारनपुर में आयोजित 27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती/आर्म-रेसलिंग/बॉडी-बिल्डिंग/बॉक्सिंग प्रतियोगिता-2024 में जनपद मुज़फ्फरनगर के मुख्य आरक्षी हेमन्त भाटी और आरक्षी अमित कुमार ने आर्म-रेसलिंग में अपने-अपने भारवर्गों में स्वर्ण पदक जीते।

इसके अलावा, मेरठ जोन अन्तर्जनपदीय पुलिस पावर लिफ्टिंग/भारोत्तोलन/योग प्रतियोगिता-2024 में जनपद मुज़फ्फरनगर के कई पुलिसकर्मियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आरक्षी राहुल कुमार, आरक्षी रोहित कुमार ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित किए, जबकि आरक्षी अनुज कुमार और आरक्षी सन्नी सौरोत ने रजत पदक हासिल किए।

इन उपलब्धियों के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल ने भी पुलिसकर्मियों को बधाई दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts