मुजफ्फरनगर में पल्स पोलियो अभियान 2024 के तहत आज एक बार फिर नौनिहालों को पोलियो मुक्त करने के लिए दवाई पिलाई जा रही है। यह अभियान ग्राम मखियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल द्वारा शुरू किया गया। डॉ. निर्वाल ने 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया और अभिभावकों से अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और पोलियो मुक्ति के इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग देने की अपील की।
इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. कुमुद, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश जैन और प्रभारी चिकित्सक डॉ. अन्नू चौधरी ने भी बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत आज बूथ पर अभियान चलाया जा रहा है, और 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। इसके बाद, 16 दिसंबर को चिकित्सा विभाग की बी टीम एक दिवसीय अभियान चलाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएगी।
संयुक्त निदेशक डॉ. कुमुद और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश जैन ने बताया कि भले ही भारत में पोलियो के नए मामले नहीं आ रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान, केन्या और इथियोपिया जैसे पड़ोसी देशों में पोलियो अभी भी मौजूद है, और इसके प्रभाव से भारत भी अछूता नहीं है। इस वजह से 2022 के बाद एक बार फिर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विपिन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन, स्टेनो अक्षय शर्मा, जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रामकुमार शर्मा, रविंद्र चौधरी, महिपाल राठी और सामुदायिक केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित था।