मुजफ्फरनगर में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत लिखित परीक्षा के बाद अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) 26 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। इस प्रक्रिया के लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2024 से यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। शारीरिक मानक परीक्षण और अभिलेखों की संवीक्षा रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैयारियों का निरीक्षण किया और नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे को भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद भी मौजूद रहे।
4o mini