मुजफ्फरनगर : दंगा नियंत्रण अभ्यास, पुलिस बल को किया गया प्रशिक्षित

मुजफ्फरनगर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल, सहायक पुलिस अधीक्षक (यूटी) राजेश गुनावत व प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। इस दौरान मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया गया और प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गई।

अभ्यास से पूर्व अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष से उत्पन्न हुए रोष के कारण अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का प्रयोग किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। अधिकारीगण ने बताया कि कभी भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां छोटी सी भी घटना बड़ा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बेहद महत्वपूर्ण हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारी ऐसी स्थिति के दौरान दंगा निरोधी उपकरणों से लैस रहेंगे, ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द और शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है, तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो सके और स्थिति सामान्य रहे। इस दौरान अधिकारीगण ने पुलिस बल को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमेन्ट्स के बारे में जानकारी दी और ड्रिल का अभ्यास किए जाने से पूर्व उपकरणों का डैमो भी दिया गया, साथ ही आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके भी बताए गए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts