मुजफ्फरनगर मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की हंगामी बैठक आज अध्यक्ष मुरसलीन त्यागी के कार्यालय जड़ौदा में आयोजित की गई। बैठक में पंजाब में आए सैलाब में फंसे लोगों की मदद के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों और मेंबर्स ने अपना योगदान देने का निर्णय लिया। इस नेक काम में समाज के सदस्यों ने तेजी से सहयोग दिखाते हुए कुल 1,70,000 रुपये नकद जमा किए।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने हजरात में रहने वाले समाज के लोगों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार दिए गए QR कोड के माध्यम से योगदान दें और योगदान का स्क्रीनशॉट नाम के साथ ग्रुप में साझा करें। बैठक में यह बात जोर देकर कही गई कि इस मदद में जल्दबाजी आवश्यक है क्योंकि पीड़ितों को तत्काल सहायता की जरूरत है।सदस्यों ने यह भी कहा कि पंजाबी समाज हमेशा मुसीबत में दूसरों की मदद के लिए सबसे पहले हाथ बढ़ाता है, और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी उनके साथ खड़े हों। बैठक में उपाध्यक्ष शाहनजर त्यागी, सचिव शहजाद त्यागी, इशरत हुसैन त्यागी, साजिद हसन, कलीम त्यागी, सलीम त्यागी, मुस्लिम जाट फेडरेशन से आशु चौधरी, फरमान चौ., तहसीन अली असारवी, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद ताजिम और मूसा चेयरमैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया कि मदद का यह अभियान निरंतर चलेगा और समाज के सभी लोग समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता में योगदान दें। सभी से अपील की गई कि QR कोड के माध्यम से सहयोग कर इस नेक काम में हिस्सा लें, जिससे जरूरतमंदों को तुरंत राहत मिल सके। सभा में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि अल्लाह इस नेक काम में योगदान देने वालों को जरूर अजर देगा।इस बैठक से स्पष्ट हुआ कि समाज के सदस्य मानवता और मदद के प्रति हमेशा सजग हैं और आपदा के समय में एकजुट होकर दूसरों के दुख में हाथ बंटाने के लिए तत्पर रहते हैं। इस प्रकार मुजफ्फरनगर समाज ने एक बार फिर आपसी सहयोग और मानवता की मिसाल पेश की।

















