मुज़फ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर गन्ना तौल की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। इस टीम ने चीनी मिलों और बाहरी खरीद केंद्रों पर छापेमारी की। आज उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिशोदिया और विधिक माप विज्ञान अधिकारी श्रीमती कलपना तोमर की टीम ने खतौली चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान, कृषक सैय्यद पुत्र सलीम की ट्रॉली को तौलते समय कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। गन्ने की तौल शुद्ध पाई गई और कृषकों ने भी तौल को सही बताया। टीम ने कृषकों को एक फोन नंबर भी दिया, ताकि अगर कोई असुविधा हो तो वे तुरंत संपर्क कर सकें। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि गन्ने की तौल में किसी भी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी न हो।