मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत महोदय ने थाना सिखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की सफाई, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का भी बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और टॉप-10 अपराधियों की सूची का निरीक्षण कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की सलाह दी। साथ ही नये अपराधियों की सूची बनाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं का निष्पक्ष निस्तारण करने और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए।
उन्होंने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ और सट्टे पर पूरी तरह से रोकथाम करने, शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने तथा महिला अपराधों की प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने की भी बात की। इसके अलावा, गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति की जब्तीकरण प्रक्रिया को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए।
अंत में, पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान तुरंत कराने के लिए निर्देशित किया।