मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् के मुख्यालय टाउनहाल की सुरक्षा अब डिजिटल निगरानी के तहत की जाएगी। टाउनहाल परिसर में 30 नए सीसीटीवी कैमरे, 55 इंच की एलईडी स्क्रीन और एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसके लिए निर्माण विभाग ने 3.80 लाख रुपये का व्यय अनुमान तैयार किया था, जिसे 7 अक्टूबर 2024 को हुई बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। निविदा प्रक्रिया 8 अप्रैल 2025 तक पूरी हो चुकी है, जिसमें बर्क इमेजिंग प्लस फर्म ने 3.22 लाख रुपये की न्यूनतम दर पर कार्य करने की इच्छा जताई है। अब इस प्रस्ताव को 3 जून 2025 को होने वाली बोर्ड बैठक में अंतिम स्वीकृति मिलने की संभावना है।नगरपालिका टाउनहाल परिसर में पहले से 18 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो चेयरपर्सन और ईओ के कार्यालय, टैक्स विभाग, बिलिंग काउंटर, खजांची कार्यालय और गैलरी जैसे प्रमुख स्थानों की निगरानी करते हैं। लेकिन परिसर में कई बार वाहन चोरी, मृत पशु लाकर खड़े करने और बाहरी लोगों की अवैध आवाजाही जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए पूरे टाउनहाल परिसर को डिजिटल निगरानी में लाने का निर्णय लिया गया है।निर्माण विभाग के अवर अभियंता कपिल कुमार के अनुसार, प्रस्तावित सुरक्षा व्यवस्था में टाउनहाल के तीनों गेट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस सिस्टम के अंतर्गत एक वर्षीय वार्षिक मरम्मत शुल्क (AMC) भी शामिल है। यह पहल राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से की जा रही है। चेयरपर्सन का कहना है कि पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।
