Search
Close this search box.

मुजफ्फरनगर: दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि, परिवारों को ₹54 लाख की सहायता

मुजफ्फरनगर में टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) के तत्वाधान में एसडी डिग्री कॉलेज के सभागार में एक शैक्षिक संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता TSCT के अध्यक्ष विवेकानंद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरेंद्र मलिक, नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिवंगत शिक्षकों – स्वर्गीय राघवेंद्र कुमार, स्वर्गीय सुनील कुमार, और स्वर्गीय मोहम्मद शोएब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इन शिक्षकों के परिवारों को उत्तर प्रदेश के शिक्षकों द्वारा TSCT के माध्यम से लगभग ₹54 लाख की सहायता प्रदान की गई, जिसके लिए उनके परिजनों ने आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि श्री हरेंद्र मलिक ने TSCT की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का परोपकारी कार्य केवल शिक्षक ही कर सकते हैं। चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने इस कार्य को मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने इस सहयोग को नेक मिसाल करार दिया। कार्यक्रम में TSCT के अध्यक्ष श्री विवेकानंद ने घोषणा की कि अब प्राइवेट शिक्षकों के लिए भी “प्राइवेट टीचर्स सेल्फ केयर टीम” नामक मंच स्थापित किया जाएगा। इस घोषणा का सभी उपस्थितों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, और कई शिक्षाविद बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संचालन श्री ए. रहमान और श्रीमती पंखुड़ी गर्ग ने किया। जिला संयोजक भरत कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts