भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र में पशु चोरी के मामले में पुलिस ने सफलतापूर्वक 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर, और थाना प्रभारी दिनेश चन्द की टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। अभियुक्तों को कुतुबपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की गई 2 भैंसें, 4000 रुपये नगद, अवैध हथियार, और घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की गई।
यह चोरी 3 और 6 सितंबर 2024 को कुतुबपुर और खेडी सराय गांवों में हुई थी, जहाँ घर के बाहर बंधे पशुओं को चोरों ने चुरा लिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और विशेष टीम का गठन कर शीघ्र अनावरण किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्यवाही जारी है।

















