मुजफ्फरनगर : महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर ,एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, में मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में हुआ।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में रूपाली राव (सीओ, नई मंडी), संजय कुमार (जिला प्रोबेशन अधिकारी), डॉ. राजीव कुमार (सदस्य, बाल कल्याण समिति) और नीना त्यागी (संरक्षण अधिकारी) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों सहित प्राचार्य डॉ. सचिन गोयल और डीन डॉ. नवनीत वर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला का संचालन वंशिका गुप्ता ने किया।

संजय कुमार ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में समाज में होने वाले अपराधों की सूचना अक्सर सामने नहीं आ पाती। इस तरह की कार्यशालाएं जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं।

डॉ. राजीव कुमार ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से सवाल पूछे और सही उत्तर देने वाली छात्राओं को माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

रूपाली राव ने घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 और कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क उपलब्ध है, जहां महिला पुलिस कर्मी हर समय तैनात रहती हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts