मुजफ्फरनगर : थाना मीरापुर पुलिस ने कंटेनर से सामान चोरी करने के मामले का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 17 कारटून (12,500 डब्बी) आईटीसी सिगरेट, 50 लाख 70 हजार रुपये नगद और चोरी में प्रयुक्त कैण्टर बरामद किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वादी ने बताया कि वह सहारनपुर से सिगरेट के 834 कारटून लेकर लखनऊ जा रहा था, और मीरापुर-बिजनौर बाईपास पर होटल पर रुकते समय उसके कंटेनर से सिगरेट के कारटून चोरी कर लिए गए। इस सूचना के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस ने मु0अ0सं0-205/2024 धारा 305(C) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने सूचना पर बहसूमा कस्बे में स्थित मेजर आशाराम इंटर कॉलेज के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।