मुज़फ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव खतोला निवासी उभरते हुए जैवलिन थ्रो खिलाड़ी आवेश बालियान को उनके खेल कौशल और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चरथावल विधायक पंकज मलिक और सामाजिक संस्था पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही की टीम द्वारा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का जैवलिन (भाला) भेंट किया गया। यह जैवलिन विशेष रूप से हंगरी से मंगवाया गया है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
विधायक पंकज मलिक ने आवेश बालियान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली प्रतिभा हैं। उन्होंने खिलाड़ी को देश-विदेश में बेहतर प्रदर्शन करने और मुज़फ्फरनगर का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि मेहनत और लगन के सामने किसी भी महंगी चीज की कीमत मायने नहीं रखती। एक खिलाड़ी की मेहनत और प्रतिभा की तुलना किसी मूल्य से नहीं की जा सकती।
पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने बताया कि आवेश बालियान एक अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह महंगा जैवलिन खरीदने में असमर्थ थे। इसी कारण संस्था और विधायक के सहयोग से हंगरी से यह जैवलिन मंगवाकर खिलाड़ी को प्रदान किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस जैवलिन के माध्यम से आवेश और बेहतर अभ्यास कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
विधायक पंकज मलिक ने बताया कि जब स्थानीय स्तर पर जैवलिन उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया तो भारत में यह उपकरण नहीं मिल सका। इसके बाद इसे विदेश से मंगवाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्च गुणवत्ता का खेल उपकरण देश में आसानी से उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जैवलिन थ्रो खिलाड़ी आवेश बालियान ने बताया कि वह वर्ष 2023 से खेल समर्थन से जुड़े हैं और इसके बाद उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। यूथ गेम एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से उनका चयन नेपाल में हुआ, जहां उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आवेश ने कहा कि उन्हें यह जैवलिन मिलने से बहुत खुशी हुई है और यदि इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो वह एक दिन मुज़फ्फरनगर का नाम देश और दुनिया में रोशन करेंगे।
आसिफ राही ने जानकारी दी कि आवेश बालियान अब तक कई बार प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं और दो बार राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए जैवलिन की आवश्यकता थी, जिसे आज पूरा किया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में जिले, प्रदेश और देश का नाम ऊंचा करेगा।

















