मुजफ्फरनगर के लाल का कमाल: सैयद अरहान अली ने जीता नेशनल शूटिंग का खिताब

मुज़फ्फ़रनगर के उभरते हुए निशानेबाज़ सैयद अरहान अली ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। दिल्ली में आयोजित 68वीं ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अरहान अली ने डबल ट्रैप शॉटगन (जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

6 जनवरी 2026 को खेले गए इस कड़े मुकाबले में 16 वर्षीय अरहान को जीत के लिए महज़ 40 अंकों की आवश्यकता थी, लेकिन उन्होंने बेहतरीन एकाग्रता और सटीक निशानेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 54 अंक अर्जित किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने निर्णायकों और दर्शकों को भी प्रभावित किया।

शहर के मोहल्ला पारसनाथ निवासी सैयद असद अली के पुत्र अरहान अली के लिए यह पहली बड़ी सफलता नहीं है। इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी वह इसी स्पर्धा में राष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं। लगातार दूसरे खिताब के साथ उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत को एक बार फिर साबित किया है।

अरहान की इस उपलब्धि से परिवार, खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। खेल जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि अरहान आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

अरहान की यह जीत इस बात का प्रमाण है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर की जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है। मुजफ्फरनगर के खेल इतिहास में यह उपलब्धि एक गौरवशाली अध्याय के रूप में दर्ज की जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts