डीडवाना के आकोदा ग्राम में 14 वर्षीय बालिका की रहस्यमयी मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

डीडवाना जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के आकोदा ग्राम में 14 वर्षीय बालिका मनीषा की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, रात्रि को बालिका की तबियत अचानक खराब हो गई थी, जिसे ग्राम में चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक ने दवाई दी और बालिका को कुछ समय बाद राहत मिली।

लेकिन सुबह फिर से उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे डीडवाना के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही खुनखुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts