अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर पंचायत का सौतेला व्यवहार।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर। नगर पंचायत द्वारा कस्बे में चलाए जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत केवल खानापूर्ति की जा रही है। मैन बाजार में हो रहे अतिक्रमण को भूल केवल खानापूर्ति कर दी गई है। मैन बाजार के बीच मे खड़े रेहड़ी , ठेले हटवाने की बजाय सिर्फ स्थायी दुकानदारों को नाली पर रखे काउंटर हटवाने पर जोर दिया गया। मैन बाजार में तो आलम यह रहा कि गरीब दुकानदारों को हटवाया गया, जबकि रसूखदार लोगो का सामान सड़क पर ज्यो का त्यों लगा रहा। नगर पंचायत की अतिक्रमण हटाओ टीम वंहा से मुह दूसरी ओर कर निकल गई। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी लिपिक सतीश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को नगर में चलाए जाने वाला अभियान केवल खाना पूर्ति करने वाला रहा। गठित टीम ने केवल गरीब कमजोर कुछ चुनिंदा ही दुकानदारों को अपना निशाना बनाया।जबकि मैन बाजार में बड़े पैमाने रसूखदार दुकानदारों एवं प्रभावशाली लोगो द्वारा नाला के ऊपर बनी स्थायी निर्माण करने वालो को टीम द्वारा कुछ कहना भी उचित नही समझा गया। टीम चुपचाप खाना पूर्ति कर अभियान पूरा कर चली गई। अतिक्रमण जिस हालत में था उसी में रह गया।

कस्बे के लोगो का कहना है कि ऐसे अभियान का क्या फायदा जो केवल खाना पूर्ति के नाम पर चलाया जाए। अत्यधिक अतिक्रमण के कारण आम आदमी के लिए बाजार से होकर निकलना टेढ़ी खीर बन गया हैं।कस्बावासियों के अतिक्रमण के प्रति बार बार शिकायत करने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण न हटवाए जाने के कारण लोगो में नगर पंचायत के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts