मनाली में मस्ती बनी मातम: जिपलाइन टूटने से 30 फीट नीचे गिरी नागपुर की बच्ची

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में एक दर्दनाक हादसे ने नागपुर से घूमने आए एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। नागपुर निवासी प्रफुल्ल बिजवे अपनी पत्नी और बेटी त्रिशा के साथ मनाली घूमने आए थे। परिवार ने एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के लिए जिपलाइनिंग का विकल्प चुना, लेकिन यह रोमांच उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

जिपलाइनिंग के दौरान अचानक तकनीकी खराबी के चलते जिपलाइन बीच रास्ते में ही टूट गई और 11 साल की त्रिशा करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ी। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। त्रिशा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

परिजनों का कहना है कि आयोजकों ने सुरक्षा के मानकों का ध्यान नहीं रखा और हादसे के बाद कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह घटना पर्यटन स्थलों पर एडवेंचर एक्टिविटीज की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts