मुजफ्फरनगर। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नई मंडी के निर्देशन तथा थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
थाना नई मंडी पर तैनात उप निरीक्षक समय सिंह ने हमराह पुलिस बल के साथ मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मखियाली चेक पोस्ट के पास से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अपार शर्मा उर्फ आदित्य शर्मा पुत्र राकेश शर्मा, निवासी सेठी मंत्री के पास, कस्बा मोरना, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पहली मोटरसाइकिल का पंजीकरण संख्या UP12 BK 6567 है, जो मु0अ0सं0 585/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है। दूसरी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का पंजीकरण संख्या UP12 BK 5062 है, जो मु0अ0सं0 625/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है। दोनों मोटरसाइकिलें अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं, जिनकी रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी थी।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसे नशे की लत लग गई है और इसी कारण वह मोटरसाइकिल चोरी करने लगा। अभियुक्त ने बताया कि वह अब तक कुल तीन मोटरसाइकिलों की चोरी कर चुका है। उसने यह भी बताया कि वह नाथ फार्म के पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को चेक करने के लिए वहां आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है और यदि अन्य मामलों में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।नई मंडी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके।

















