नई मंडी पुलिस ने 814 किलो गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने टीम को 25 हजार का इनाम दिया

मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी पुलिस ने एक बड़ी गांजा तस्करी के मामले में कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ अधिकारियों को मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को पीछा कर पकड़ लिया, जिसमें 814 किलो ग्राम अवैध गांजा पाया गया। पुलिस को शुरुआती जांच में दो आरोपी भी मिले, जिनके नाम भूषण और अखलत बताए गए हैं। इनके पास से दो मोबाइल फोन और 2,680 रुपए नगद भी बरामद किए गए।

इस मात्रा का गांजा भारतीय बाजार में लगभग 4 करोड़ रुपए का मूल्य रखता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। आरोपियों की पूछताछ में यह पता चला कि वे उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर के पास विजय नगर के आसपास कई बार घूम चुके हैं। इस क्षेत्र से वे ट्रक में गांजा छुपाकर लाते हैं और अलग-अलग रास्तों व बिल्टी का उपयोग कर विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं।

डीआईजी और डीआई के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन सवेरा के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान में अब तक लगभग 25 करोड़ रुपए मूल्य के अवैध माल की बरामदगी हो चुकी है। ऑपरेशन में अन्य तस्करों और उनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके।

मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली थाना नई मंडी की टीम की इस कामयाबी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25,000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार के साथ ही पुलिस टीम की मेहनत और सतर्कता की सराहना की गई।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाईयों से न सिर्फ अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई पर अंकुश लगेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को इस नशे से दूर रखने में भी मदद मिलेगी। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और आने वाले समय में भी अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।

इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशा तस्करी की गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर दें, ताकि ऐसी कार्रवाई समय पर की जा सके।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts