नैनीताल पर्यटन सीजन के नाम पर ट्रैफिक नगर पुलिस चौकी द्वारा ट्रांसपोर्टर नगर के तीनों गेट बंद करने पर उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर्स फेडरेशन ने आक्रोश जताया है। फेडरेशन पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि शनिवार रात ट्रैफिक नगर चौकी पुलिस ने बिना किसी कारण ट्रैफिक नगर के तीनों गेट बंद कर दिए हैं।जिसके कारण ट्रक खड़े रहे और उनमें लदा कच्चा माल खराब हो गया. महासंघ की मांग है कि भविष्य में गेट बंद करने जैसी कोई भी कार्रवाई बिना सोचे-समझे न की जाए। उन्होंने गेट नंबर तीन पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की नियमित तैनाती और ट्रैफिक नगर में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति में सुधार की मांग की।
सिटी मजिस्ट्रेट ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालों में फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश जोशी, महासचिव उमेश पांडे, संयोजक दयाकिशन शर्मा, देवभूमि व्यापार एसोसिएशन के प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे। वहीं, ट्रांसपोर्ट ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांग पर विधायक सुमित हृदयेश ने रानीबाग में कैंटर अग्निकांड के पीड़ित उद्योगपति प्रकाश बिस्टान को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. विधायक से मिलने वालों में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महासचिव प्रदीप सब्बरवाल, चन्द्रशेखर पांडे, खेमानंद शर्मा, जसपाल मालदार आदि शामिल थे. इधर, महासचिव सब्बरवाल ने कहा कि भविष्य में कोई दुर्घटना होने पर ट्रांसपोर्टर कोई कीमत नहीं चुकाएगा
।