हल्द्वानी। भीषण गर्मी में मरीज भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यहां पानी की कमी के कारण बेस अस्पताल प्रशासन को शनिवार को जल संस्थान से पानी के दो टैंकर मंगवाने पड़ गए। पिछले 15-20 दिन से अस्पताल में पानी का संकट बना हुआ है।इससे खासकर डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है।
बेस अस्पताल में रोजाना एक हजार से ज्यादा ओपीडी होती है। पेयजल संकट से सबसे ज्यादा दिक्कत डायलिसिस केंद्र में हो रही है। यहां हर रोज 60 से 70 मरीजों का प्रतिदिन चार घंटे डायलिसिस होता है। एक मरीज के डायलिसिस के लिए आरओ फिल्टर युक्त 20 लीटर पानी की जरूरत होती है। मरीज सुबह आठ बजे से पहुंचने लगते हैं। दोपहर दो बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में डायलिसिस चलता है।
वाहनों की भीड़ से नहीं मिलता रास्ता अस्पताल में वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से पानी के टैंकरों को प्रवेश करने में दिक्कत हुई। वाहनों के खड़ा होने से कई बार एंबुलेंस भी गेट के पास फंस जाती है।
डायलिसिस सेंटर में कई दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। शनिवार को पानी के छह टैंकर मंगवाने पड़े। इसमें चार प्रावडेट और दो जल संस्थान से मंगाए गए। महेंद्र बिष्ट, डायलिसिस केंद्र प्रभारी
अस्पताल में पानी का संकट हो रहा है। शनिवार को जल संस्थान के दो टैंकर मंगाए हैं। अस्पताल में वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग करने का प्रयास किया जाएगा। डॉ. केके पांडे, पीएमस, बेस अस्पताल