मुजफ्फरनगर में 18 करोड़ की लागत से नाले निर्माण को मिली मंजूरी

मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र और नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए नालों के निर्माण का कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। अब इस परियोजना को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन नालों के निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।

नगर विधायक और स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नगरीय क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भेंट की थी। इस मांग को स्वीकार करते हुए परियोजना को मंजूरी दी गई है।

इस योजना के तहत लद्दावाला से गणेश चौक और रामलीला टिल्ला रोड होते हुए काली नदी तक मुख्य नाले का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, आबकारी पुलिस चौकी से मोहल्ला आबकारी होते हुए मुख्य नाले तक और नावल्टी चौक चुंगी नंबर 2 से रामलीला टिल्ला रोड होते हुए मुख्य नाले तक नाले का निर्माण प्रस्तावित है।

कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि नालों के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कराया जाएगा। सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब जल्द ही धरातल पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है और इससे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार विरासत के साथ-साथ विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts