मुजफ्फरनगर के दर्पण बैंकट हॉल में नामदेव जनसेवा मंच द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष प्रमोद टांक की अध्यक्षता में कार्यक्रम संचालित हुआ, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी योगेश वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत कर आयोजन की गरिमा बढ़ाई। इनमें नरेश वर्मा (गाजियाबाद), घनश्याम, सुखवीर सिंह, अरुण कुमार (मवाना), अशोक गोत्रा (शामली), मनमोहन सप्पल और अभिषेक वर्मा (पेट्रोल पंप संचालक) शामिल रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिए। सुखबीर सिंह ने बच्चों से प्रशासनिक सेवाओं में जाने का आह्वान किया, जिससे वे देश और समाज के निर्माण में योगदान दे सकें। अरुण कुमार ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अशोक गोत्रा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को न सिर्फ प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि वे आगे बढ़ने के लिए अधिक प्रेरित होते हैं।मंच के अध्यक्ष प्रमोद टांक ने कहा कि समाज के जिन बच्चों ने कठिन परिश्रम कर उच्च अंक प्राप्त किए हैं, उनके लिए यह सम्मान समारोह उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि जब किसी बच्चे की मेहनत की सराहना होती है, तो उससे न केवल विद्यार्थी बल्कि उसके माता-पिता भी गौरव महसूस करते हैं।प्रमोद टांक ने आगे बताया कि समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने अमन नामदेव और वंश नामदेव का उदाहरण देते हुए बताया कि दोनों ने शामली में एक चौक का नाम नामदेव जी के नाम पर रखवाने में अहम भूमिका निभाई। अब मंच का प्रयास रहेगा कि मुजफ्फरनगर में भी किसी एक चौक का नाम नामदेव जी के नाम पर रखा जा सके।इस कार्यक्रम ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया कि शिक्षा, प्रेरणा और सामाजिक सहयोग मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। मंच की यह पहल सराहनीय रही, जो आगे भी समाज में नवप्रेरणा का स्रोत बनेगी।
