प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में नमो भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे। वे साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर में तेज और आधुनिक परिवहन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है।
इसके साथ ही, पीएम मोदी 12,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे, जिससे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और लोगों को लाभ होगा।दिल्ली में कल से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे 12,200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन