Search
Close this search box.

अलवर में बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए नारी सृजन कार्यक्रम का आयोजन

अलवर: नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से ‘नारी सृजन कार्यक्रम’ के तहत अलवर की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत 45 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 2100 बेटियों को बूटिक सिलाई और मॉडर्न ब्यूटीशियन जैसे कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अलवर महिला स्वयं सहायता समूह भी सहयोग करेगा। मंगलवार को रिवाज रिसोर्ट्स में नगर निगम के महिला समूह और प्रशिक्षिकाओं के साथ संवाद हुआ। इसमें यह जानकारी दी गई कि बेटियों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।संवाद में दौलत राम हजरती ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं के विकास के द्वार खोलेगा। वहीं प्रो. जी. डी. मेहेंदीरता ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को एमएसएमई प्रमाण पत्र दिलवाया जाएगा ताकि वे बिना गारंटी के बैंक से ऋण ले सकें।

कार्यक्रम में मुख्य समन्वयक अभिषेक तनेजा ने कहा कि यह प्रशिक्षण अलवर की बेटियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आगे भी कई स्वावलंबन कोर्स महिलाओं द्वारा चलाए जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान बिंदू कपूर और ज्योति शर्मा को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कई महिलाओं ने इस संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में अभिषेक तनेजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts