जनपद में आयोजित किया गया नटराज पूजन तथा गुरु वंदन कार्यक्रम

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। मेरठ प्रान्त द्वारा आयोजित किया गया नटराज पूजन तथा गुरु वंदन कार्यक्रम,श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर गांधी कालोनी में कला व साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती मुजफ्फरनगर मेरठ प्रांत द्वारा, आयोजित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री विकास आहूजा एवम महेंद्र आचार्य,प्रवीण सैनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर संस्कार भारती मेरठ प्रांत के उपाध्यक्ष महेंद्र आचार्य,ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति प्राचीन संस्कृति है जो मूल्यों से ओत प्रोत है। मेरठ प्रांत के दृश्य कला संयोजक प्रवीण सैनी जी द्वारा संस्कार भारती के उद्भव,विकास एवम लक्ष्य पर विचार साझा किए। संस्कार भारती जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉक्टर एस एन चौहान ने कहा कि आज के वातावरण में युवा पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित है जबकि हमारी संस्कृति अति उत्तम है,जिसका अनुकरण पाश्चात्य देश कर रहे। उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा रागी तथा सुनीता सोलंकी ने स्वरचित देश भक्ति गीतों से मंत्र मुग्ध कर दिया उपाध्यक्ष सुचित्रा सैनी जी तथा सह मंत्री अनुराधा वर्मा ने नटराज पूजन पर प्रकाश डाला,देवी दत्त शर्मा अशोक शर्मा सतेंद्र सैनी ,वीरेंद्र कुमार अरोरा ,भारत सिंघल आदि ने विचार प्रकट किये।इस अवसर पर सतपाल सिंगर द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के भैया बहनों मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की साथ ही विभिन्न प्रकार के भजन गीत आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बहिन मानवी ,जानवी,अनन्या,तनीषा,श्रद्धा,इन्दु, कसवी,द्वारा समूहगान प्रस्तुत किया कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार,अरविंद,सतेंद्र सैनी,आचार्या पूजा किरण,अनुराधा,अनिता,आकांक्षा आचार्य संजय सैनी, मनोज भारती,सागर कल्याण ,भैया श्रवण का सहयोग प्राप्त हुआ, कार्यक्रम का संचालन मनोज वर्मा द्वारा किया गया। संयोजन प्रधानाचार्य मोहन सिंह जी द्वारा किया गया ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts