बांदा-बबेरू मुख्य चौराहा के सुंदरीकरण को लेकर परेशान व्यापारियो से मिलने पहुंचे व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर व्यापारियों की समस्याएं सुनीबबेरू कस्बे के मुख्य चौराहे की इन दिनों मुख्य चौराहा का सुंदरीकरण की चर्चा पूरे कस्बे में की जा रही है। जिसमें कल सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एई व राजस्व विभाग के द्वारा सुंदरीकरण को लेकर नाप की गई थी। जिससे व्यापारियों में हाय तौबा मच गई, जिसकी सूचना मिलते ही राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता आज मंगलवार की शाम बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहे पर पहुंचे , जहां का सुंदरीकरण होना है, इसमें सभी व्यापारियों की समस्या को सुना वही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के द्वारा बताया गया की उनकी समस्याओं को लेकर हम नगर निगम मंत्री से वार्ता किया है, और अभी जाकर वार्ता करेंगे कि किसी भी व्यापारियों का ज्यादा नुकसान ना, हो वही मुख्य चौराहे के व्यापारियों ने मांग किया है कि, जो सौंदरीकरण चौराहे का किया जाना है, वह मुख्य चौराहे के मेन बिंदु से चारों तरफ की नाप कराई जाए, जिसमें सभी का थोड़ा-थोड़ा नुकसान होगा, लेकिन पूरा नुकसान नहीं होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आपकी बात मैं ऊपर करूंगा हो सकेगा तो यहां के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री योगी जी से मिलकर भी वार्ता करेंगे। और इसका समाधान निकालेंगे। इस मौके पर व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष के के महंत, महामंत्री अमित अग्रहरि उर्फ बाबा ,श्यामा चरण अग्रहरि, सुधीर अग्रहरि, कोषाध्यक्ष मन्ना गुप्ता, सौरभ शिवहरे सोनू अग्रहरी श्यामजी मिश्र, अंकित शिवहरे सहित चौराहे के पीड़ित व्यापारी मौजूद रहे।

















