मुजफ्फरनगर के ग्रीन फील्ड स्कूल, शामली रोड पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था द्वारा मासिक सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। यह आयोजन पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को समर्पित रहा। इस अवसर पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देशवासियों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए एकजुट होने की अपील की गई। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यह राष्ट्रगान कार्यक्रम देशभक्ति की भावना को जगाने और युवाओं को देशहित में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। उन्होंने सरकार से आंतरिक सुरक्षा को मजबूत कर आतंकियों को कड़ा जवाब देने की मांग की। सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने भी कहा कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है और स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता के लिए आवश्यक हैं। कार्यक्रम में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौहान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के फैजुर रहमान, सतपाल सिंह सहित प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम ने समाज को जोड़ने और राष्ट्रवाद की अलख जगाने का कार्य किया।

















