मुज़फ्फरनगर: जिला अधिकारी के निर्देशों के अनुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘देश का प्रकृति परीक्षण संकल्प, स्वास्थ्य का आधार, आयुर्वेद’ के तहत आज विकास भवन में एक प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा लगभग 3:00 बजे तक 38 अधिकारी और कर्मचारियों का प्राकृतिक परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रिंपल चौधरी, डॉक्टर वरुण चौधरी, डॉक्टर शिप्रा सिंह, डॉक्टर सनी सिंह और डॉक्टर अरविंद कुमार ने किया, जबकि जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष विभाग ने इस आयोजन को सफलता से संचालित किया।