नौगांवा, साइबर शील्ड विशेष अभियान के तहत नौगांवा पुलिस ने नंगला भूरिया गांव में दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुबारिक पुत्र अली मोहम्मद और मौसम पुत्र मजीद शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त 7 एटीएम कार्ड, 7 चेक, 5 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।थाना अधिकारी अजीत बड़सरा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी नंगला भूरिया गांव में एक पेड़ के नीचे बैठकर साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं। इस पर थाने से एक टीम का गठन कर गांव में दबिश दी गई। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने सूझबूझ के साथ घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
कैसे करते थे साइबर ठगी?
पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर ठगी करने के अलावा अपने खातों में ठगी की रकम जमा करवाने का काम भी करते थे। ये कमीशन बेस पर अन्य ठगों की मदद करते थे।
अभियान की सफलता
यह अभियान साइबर शील्ड विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब आरोपियों से अन्य साइबर ठगी मामलों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
आरोपियों पर अगली कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के मोबाइल, सिम, एटीएम, और अन्य बरामद सामान की गहराई से जांच की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और कहा है कि साइबर अपराध के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।

















