ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में बेहद ही खराब प्रदर्शन कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जापान की राजधानी टोक्यों में नीरज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वो जेवलिन थ्रो के फाइनल में सिर्फ 84.03 मीटर दूरी ही तय कर पाए. नीरज ने पहला थ्रो 83.65 मीटर दूर फेंका लेकिन फिर उनका प्रदर्शन लगातार खराब होता गया. नीरज टॉप 6 में भी जगह नहीं बना पाए और इस तरह उनका वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पत्ता साफ हो गया. नीरज चोपड़ा के साथ-साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम भी कुछ कमाल नहीं कर सके और वो 82.73 मीटर की दूरी ही तय कर सके. वो भी टॉप 6 में जगह नहीं बना पाए.
नीरज चोपड़ा का ऐसा रहा प्रदर्शन
- नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में 83.65 मीटर दूरी तय की
- दूसरा थ्रो 84.03 मीटर रहा.
- नीरज ने तीसरा थ्रो फाउल किया
- नीरज चोपड़ा के चौथे थ्रो में जैवलिन 82.86 मीटर दूर गया.
- नीरज चोपड़ा का पांचवां थ्रो भी फाउल रहा.
सचिन यादव ने दिखाया दम
दिलचस्प बात ये है कि भारत के दूसरे जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव ने नीरज चोपड़ा से दूर 86.27 मीटर दूर भाला फेंका. ये खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जैसे दिग्गजों से आगे रहा. सचिन यादव ने चौथा स्थान हासिल किया. सचिन ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता.
वैलकॉट बने चैंपियन
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का गौरव ट्रिनिडाड टोबैगो के वैलकॉट ने हासिल किया. उन्होंने 88.16 मीटर दूर भाला फेंक ये खिताब हासिल किया. दूसरे नंबर पर ग्रेनाडा के पीटर्स रहे जिन्होंने 87.38 मीटर की दूरी तय की. अमेरिका के कर्टिस थॉम्प्सन 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे.

















