भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में आयोजित जानुश कुसोचिंस्की मेमोरियल प्रतियोगिता में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। शुरुआत में मौसम की कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए नीरज अपने अंतिम यानी छठे प्रयास में 84.14 मीटर की थ्रो कर पाए, जिससे उन्हें सिल्वर मेडल मिला। प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेबर ने पहला स्थान प्राप्त किया।
