यूपी के शाहजहांपुर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करने वाला हरदोई का एक छात्र ऑनलाईन गेम के जाल में ऐसा फंसा कि वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गया. गेम में लगातार पैसे हारने के बाद कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने अपहरण की ही साजिश रच डाली.उसके इस प्लानिग में उसके दो दोस्तों ने भी साथ दिया. लेकिन पुलिस ने उनके सभी प्लानिंग को फेल कर दिए. जिसके बाद वह अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है
दरअसल नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र ऑनलाइन गेम में करीब दो लाख रुपये हार गया. घर वालों को इसकी जानकारी नही हो इसलिये उसने अपने अपहरण की कहानी रची. तब उसके दोस्तों ने अपहरणकर्ता बनकर उस के फोन से उसके परिजनों से पांच लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की. इतना ही नहीं पैसे नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी
घरवालों से पांच लाख की डिमांड
दरअसल हरदोई के थाना शाहबाद क्षेत्र के दिलावरपुर का रहने वाला करीब 18 वर्षीय आरिश जनपद शाहजहांपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के हयातपुरा स्थित एक मकान में नीट परीक्षा की कोचिंग में पढ़ने जाता था. इस दौरान करीब 10 बजे तक वह वापस घर लौट जाता था. रविवार को भी वह घर से कोचिंग जाने के लिए घर से निकला लेकिन वापस घर नही लौटा. कुछ समय बाद घर पर आरिश के मोबाइल नंबर से कॉल आता है और घरवालों से पांच लाख रुपए की डिमांड करता है. फोन करने वाला पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता है. इसके बाद परिजनों ने थाना शाहबाद में इसकी लिखित शिकायत कर दी
खुद आरिश फोन कर बताता है लोकेशन
इसके बाद शाहबाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो लास्ट लोकेशन शाहजहांपुर का मिला. तब शाहबाद पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने इसके लिए एसओजी समेत दो टीम का गठन किया. पुलिस अपहरणकर्ता के पास पहुंच पाती इससे पहले ही एक अंजान नंबर से आरिश का फोन आता है.
पुलिस को मिट्टी में सना मिला आरिश
आनन फानन में पुलिस और परिजन उसके बताए जगह पर पहुंचते हैं तो आरिश मिट्टी से सना हुआ एक ढाबे पर मिलता है. बाद में जब पुलिस उससे पूछताछ करती है तो इस अपहरम के पीछे की कहानी सामने आती है. शाहजहांपुर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि छात्र आरिश ही खुद के अपहरण का मास्टरमाइंड है।ऑनलाइन गेम में करीब दो लाख रूपया हारने के बाद घर वालो से रुपये ऐठने के लिए उसने यह सारा खेल रचा है.उसकी इस साजिश में उसके दो दोस्त अरबाज व राजा जो कि थाना शाहबाद जनपद हरदोई के रहने वाले हैं वह भी शामिल हैं.अब सभी जेल भेजे गए
एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के परिजनों की ओर से थाना शाहबाद में धारा 364 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसलिए आरोपी आरिश को जनपद हरदोई पुलिस के हवाले किया गया है. जबकि उसकी साजिश में साथ देने वाले दोनों दोस्तो को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी अभियुक्तों को जनपद हरदोई पुलिस जेल भेजेगी.