संभावित बाढ़-सूखा से निपटने की तैयारी में लापरवाही, एडीएम ने जताई नाराजगी

मुजफ्फरनगर: जनपद में वर्ष 2025 में संभावित बाढ़ और सूखे की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 30 अप्रैल 2028 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया था। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित विभागों से आपदा से निपटने की कार्ययोजना प्राप्त कर जिला आपदा प्रबंधन योजना को अद्यतन करना था, ताकि समय रहते सभी आवश्यक संसाधनों और रणनीतियों को लागू किया जा सके।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे अपनी पूर्ण जानकारी और कार्ययोजना के साथ बैठक में भाग लें। लेकिन अभी तक कई विभागों की ओर से बाढ़ एवं सूखा संबंधी कार्ययोजनाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिससे समन्वित आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने में बाधा उत्पन्न हो रही है।उन्होंने सभी संबंधित विभागों से पुनः अपील की है कि वे बिना किसी और विलंब के वर्ष 2025 में संभावित बाढ़ और सूखा से निपटने की विस्तृत कार्ययोजना इस कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराएं। इस योजना के आधार पर ही जनपद की समग्र आपदा प्रबंधन रणनीति तैयार कर शासन को भेजी जा सकेगी, जिससे समय पर सहायता और राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपदा जैसी गंभीर स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और जो भी विभाग निर्देशों का अनुपालन नहीं करेगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts