पहलगाम की घटना से आहत होकर नेहा खान बनीं नेहा शर्मा, हिंदू धर्म अपनाया

पहलगाम की हालिया घटना से गहराई से आहत होकर दिल्ली के दुर्गापुरी चौक निवासी नेहा खान ने एक बड़ा कदम उठाया है। नेहा खान ने वैदिक विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म को अपनाते हुए अब अपना नया नाम नेहा शर्मा रख लिया है। उनका कहना है कि देश में हो रही कुछ घटनाएं उन्हें झकझोर गईं, खासकर पहलगाम में हुई घटना ने उन्हें आत्ममंथन के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से सनातन धर्म की ओर आकर्षित थीं, लेकिन पहलगाम की घटना ने उनके मन में चल रहे द्वंद को समाप्त कर दिया। इसी भावनात्मक प्रेरणा के साथ उन्होंने मंदिर जाकर पुरोहितों की देखरेख में विधिवत पूजा-अर्चना कर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की।

नेहा शर्मा का कहना है कि अब वे पूरी तरह से सनातन परंपरा का पालन करेंगी और अपने जीवन को इसी मार्ग पर आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने यह निर्णय अपने स्वविवेक से लिया है और इसे लेकर उन्हें किसी भी प्रकार का कोई डर या पछतावा नहीं है। उनका मानना है कि धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है और हर व्यक्ति को अपने धर्म के चुनाव का अधिकार है। इस निर्णय के बाद उन्होंने एक नई पहचान और नया आत्मबल महसूस किया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts