बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन से मचा तहलका, नेहल चुडासमा और बसीर अली हुए बाहर

बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आया। दिवाली के जश्न के ठीक बाद शो के होस्ट सलमान खान ने डबल एविक्शन का ऐलान कर दिया, जिससे घर का पूरा माहौल बदल गया। इस बार नॉमिनेशन में चार सदस्य थे – नेहल चुडासमा, बसीर अली, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे। दर्शकों के वोट के आधार पर हुए फैसले में सबसे ज्यादा वोट प्रणित मोरे को मिले, जिससे उन्होंने आसानी से खुद को सुरक्षित कर लिया। वहीं गौरव खन्ना को भी अच्छी संख्या में वोट मिले और वे सेफेस्ट कंटेस्टेंट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। लेकिन नेहल चुडासमा और बसीर अली की किस्मत उनका साथ नहीं दे पाई। दोनों को दर्शकों से सबसे कम वोट मिले, जिसके कारण उन्हें एक साथ घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

 

यह डबल एविक्शन न केवल घर के सदस्यों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी चौंकाने वाला रहा। जहां एक ओर घर में भावनाओं का माहौल बन गया, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किए। कई लोगों ने नेहल और बसीर के बाहर जाने पर निराशा जताई, जबकि कुछ ने कहा कि अब शो का समीकरण और दिलचस्प हो गया है। वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट, इमोशन और सरप्राइज का पूरा पैकेज साबित हुआ। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अगले हफ्ते बिग बॉस का घर किस नए मोड़ पर पहुंचता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts