महाकुंभ यात्रा को और आकर्षक बनाने के लिए यूपी रोडवेज की नई पहल,50 लोगों की बुकिंग पर दो टिकट मुफ्त

महाकुंभ के आयोजन को लेकर यूपी रोडवेज की ओर से एक खास पहल की गई है। इस बार महाकुंभ के लिए चलने वाली बसों में म्यूजिक सिस्टम पर भजन बजेंगे, ताकि यात्रियों को एक धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव हो। खास बात यह है कि अगर किसी गांव या मुहल्ले से 50 लोग टिकट बुक कराते हैं, तो उनमें से दो यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यह पहल महाकुंभ यात्रा को और भी सुविधाजनक और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से की गई है।

ड्राइवर का होगा ब्रेथ एनलाइजर

रोडवेज ने महाकुंभ के लिए चलने वाली बसों में सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए हैं. खासतौर पर कोशिश की गई है कि किसी भी बस में ड्राइवर शराबी ना हो. वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पाण्डेय के मुताबिक कुम्भ को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए इस बार ब्रेथ एनेलाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा. गाड़ी के चलने से पहले ड्राइवर का ब्रेथ एनलाइजर कराया जाएगा. बीच रास्ते में भी जगह जगह पर ड्राइवर को इस जांच से गुजरना होगा. उन्होंने बताया कि बसों में म्यूजिक प्लेयर लगाए गए हैं. इसमें धार्मिक संगीत बजाया जाएगा.

बनारस से चलेंगी 721 बसें

बनारस मंडल से महाकुंभ के लिए 721 बसों का संचालन किया जाएगा. इसमें से कुल 320 बसें अलग अलग रूटों पर कुम्भ में चलेंगी. इन बसों का संचालन बनारस, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और गाज़ीपुर जिले के डिपो के अलावा अन्य कस्बों से चलाई जाएंगी. अधिकारियों के मुताबिक अकेले बनारस से ही 60 नई बसें शटल करेंगी. इन बसों को प्रयागराज में शाही और महत्वपूर्ण स्नान से एक दिन पहले से लेकर स्नान के अगले दिन तक चलाया जाएगा. ये सभी बसें बीएस 6 मॉडल की हैं और एंवायरमेंटल फ्रेंडली भी हैं.

महाकुंभ के लिए बसों का रूट

बादशाहपुर झूंसी30 बसें
मछलीशहर – झूंसी30 बसें
वाराणसी -झूंसी150 बसें
चकिया -झूंसी10 बसें
सैयदराजा -झूंसी18 बसें
चंदौली – झूंसी20 बसें
जमनिया – झूंसी20 बसें
सुजानगंज -झूंसी40 बसें
बदलापुर -झूंसी51बसें
ठेकमा -झूंसी10 बसें
जौनपुर -मिर्जापुर -अरेल25 बसें
धकवा -झूंसी16 बसें

इन बसों से भी मिलेगी महाकुंभ में सेवा

401 बसें मुरादाबाद, आगरा और इटावा से वाराणसी मंडल में आएंगी और भदोही -बनारस -गाज़ीपुर -सोनभद्र और जौनपुर से चलेंगी. इनमें भदोही से 28 बसें, बनारस से 50 बसें, गाज़ीपुर से 60 बसें, सोनभद्र से 60 बसें, ठेकमा से 60 बसें कोटा -मिर्ज़ापुर से 75 बसें चलाई जाएंगी. इसी प्रकार 50 गाड़ियों को रिज़र्व में रखा जाएगा और आवश्यकता के मुताबिक इमरजेंसी में इनका इस्तेमाल होगा. रोडवेज ने कहा है कि इतनी सुविधाओं के बावजूद किराए में बढोत्तरी नहीं होगी. अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी कैंट बस स्टेशन परिसर में महाकुंभ की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसके अलावा यात्री मोबाइल नंबर 8726005897 पर फोन करके भी महाकुंभ से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts