सहारनपुर। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी रोटेरियन कर्नल संजय मिड्ढा को रोटरी क्लब क्लासिक सहारनपुर का नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोनीत किया गया। एक भव्य समारोह में उन्हें कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा गया। यह कार्यक्रम एक होटल के सभागार में अनुशासित और संगीतमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
रोटेरियन महेश चावला ने कर्नल संजय मिड्ढा को अध्यक्ष पद के लिए कॉलर पहनाया, वहीं रोटेरियन राजेन्द्र सेठी द्वारा पवन अरोड़ा को सचिव पद के लिए सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा ने कहा कि वे पूर्व कार्यकाल की भांति रोटरी के सिद्धांतों और समाज सेवा को सर्वोपरि रखते हुए जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन रोनक भाटिया ने पदभार सौंपते हुए नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विक्रम चावला, सविता माखीजा, संजीव मेहता और कर्नल संजय मिड्ढा को प्रतिष्ठित पॉल हैरिस अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही पिछले वर्ष के गवर्नर अवार्ड्स भी वितरित किए गए।
समारोह के दूसरे चरण में ‘ओल्ड इज गोल्ड’ थीम पर संगीत संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें क्लब की महिला सदस्यों ने पुराने फिल्मी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। म्यूजिकल तंबोला, गेम्स और डीजे डांस ने माहौल को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर रोटेरियन संजय धींगरा, आशु चावला, संजय कालरा, जसविंदर सिंह अरोड़ा, राजेश भाटिया, अजिन्दर पाल सिंह, सुमन नारंग, पुनीत गोयल, एकता मिड्ढा, डिंपल धींगरा, मीनू अरोड़ा, मानसी खुराना, नीलम, गोल्डी, अमनप्रीत बत्रा, अर्पिता, रमनदीप, राकेश बजाज, आरती बजाज, लकी चानना सहित लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मनप्रीत बत्रा ने किया और इस अवसर पर कर्नल संजय मिड्ढा ने वर्ष 2025-26 के लिए बोर्ड टीम की भी औपचारिक घोषणा की।

















