पिलीभीत ।शाहजहांपुर मार्ग पर नई ट्रेन के संचालन से यात्रियों में हर्ष है। शनिवार को पहले दिन ट्रेन देरी से रवाना हुई। ब्राडगेज की सौगात मिलने के बाद शाहजहांपुर मार्ग पर पहली एक्सप्रेस ट्रेन चलने से क्षेत्रीय जनता में हर्ष।काफी लंबे समय से लोग इस मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार लोगों ने मांग भी की थी।
ट्रेन का संचालन 21 सितंबर से 31 दिसंबर तक होगा। शनिवार को यह ट्रेन यहां से 12:10 पर रवाना होनी थी, लेकिन 30 मिनट विलंब से 12:40 पर रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पहले दिन करीब 183 यात्रियों ने इस ट्रेन से सफर किया।
ट्रेनों का समय और संचालन सही कराए जाने के लिए रखा सुझाव
पीलीभीत। शनिवार को रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर परामर्शदात्री सीमित की बैठक हुई। इसमें ट्रेनों का संचालन और समय सही कराए जाने का सुझाव दिय गया।बैठक में लखनऊ के लिए लिए चलाई जा रही नैनीताल एक्सप्रेस को पीलीभीत-मैलानी होकर चलाए जाने, गोरखपुर से मैलानी तक चलाई जा रही ट्रेन को पीलीभीत तक चलाने, टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने, पीलीभीत से मुंबई के लिए ट्रेन चलाए जाने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा टनकपुर से देहरादून के लिए चलाई जा रही ट्रेन को शनिवार के बदले रविवार को चलाए जाने के साथ ही सप्ताह में दो फेरे कराए जाने का सुझाव रखा गया।
वहीं पीलीभीत स्टेशन पर पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए एसी व नॉन एसी डोरमेट्री व रिटायरिंग रूम की व्यवस्था कराए जाने का सुझाव रखा गया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, मुख्य वाणिज्यक निरीक्षक पुष्पराज सिंह, सदस्य शांति स्वरूप, भाजपा नगर महामंत्री मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे। संवाद