मुजफ्फरनगर: शहर के चर्चित उद्योगपति विशु तायल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। बुधवार को उनका एक नया वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे रिवॉल्वर से फायरिंग करते और एक ड्राइवर को धमकाते हुए उठक–बैठक कराते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड से जुड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले विशु तायल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कानपुर निवासी ड्राइवर मनोज यादव को थप्पड़ मरवाते दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर भारी दबाव के चलते नई मंडी पुलिस ने उस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। बाद में एक और वीडियो सामने आया, जिसमें विशु एक अन्य ड्राइवर को टॉर्चर की धमकी देते हुए नजर आए। वहीं, तीसरे वायरल वीडियो में वे एक सरकारी AK-47 रायफल के साथ पोज देते दिखे थे, जिसमें उनके साथ एक पुलिसकर्मी वर्दी में नजर आ रहा था।अब चौथे वीडियो ने एक बार फिर शहर में हलचल मचा दी है, जिसमें वे खुलेआम हथियार से फायरिंग कर रहे हैं। बावजूद इसके, पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी घटनाक्रम में बुधवार को विशु तायल की मां प्रेरणा तायल और पत्नी नीलू तायल एसएसपी संजय कुमार से मिलीं। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग जानबूझकर विशु को फंसा रहे हैं और ड्राइवरों द्वारा उनके बेटे का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने वायरल वीडियो को फर्जी बताया और अपने बेटे के पक्ष में न्याय की मांग की। एसएसपी ने उन्हें नई मंडी क्षेत्राधिकारी रूपाली राय से संपर्क करने को कहा है। फिलहाल विशु तायल बैंकॉक में हैं, लेकिन लगातार वायरल हो रहे वीडियो और बढ़ते विवादों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

















